दूसरो के साथ वह व्यव्हार न करो जो तुम्हे अपने लिए पसंद न हो
Wednesday, February 22, 2012
पंछीयो का दाना देने से व्यवसाय में बढ़त होती है
कुत्तो को रोटी देने से दुश्मन की पराजय होती है
चींटियो को शक्कर और अंटे का मिश्रण देने से कर्ज कम होता है
मछली को अंटे की गोली खिलाने से गयी हुई सम्पति वापस आती है
गाय को चारा खिलाने से गृह दोष की पीढ़ा दूर होती है
गलती करो - गलतियाँ करो
सौ बार करो- हज़ार बार करो
बस
इतना ध्यान रखो की एक गलती को दोबारा न करो
इस तरह न कमाओ की पाप हो जाये इस तरह न खर्च करो की कर्ज हो जाये इस तरह न खाओ की मर्ज हो जाये इस तरह न बोलो की क्लेश हो जाये इस तरह न चलो की देर हो जाये इस तरह न सोचो की चिंता हो जाये
जीवन में चार वस्तु कभी मत तोरना वचन, दिल, सम्बन्ध और विश्वास क्योकि जब यह टूटते है तो आवाज नहीं आती लेकिन दिल बहुत दुखता है